गुपचुप तरीके से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री को किया बेपर्दा- असलहा बरामद
हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना हापुड नगर पुलिस ने गुपचुप तरीके से चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री को बेपर्दा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के आदेशानुसार जनपद में अवैध शस्त्र बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हापुड नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए दो शातिर किस्म के आरोपियों के दबोच लिया। इसी दौरान पुलिस ने उनके पास से 16 अवैध तमंचे व 7 अधबने तमंचे सहित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम छोटू उर्फ छुटवा अल्ताफ निवासी जिसोरी थाना मुन्डाली जनपद मेरठ, युनुस पुत्र मुन्शी खां निवासी पोटा कबूलपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर हाल पता मौहल्ला चैनापुरी सकीना मस्जिद के पास थाना हापुड देहात जनपद हापुड बताया है।
शातिर आरोपी युनुस वर्ष 017 में थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया था, जिसके पास से 28 अवैध तमंचे व 4 अवैध बंदूक बरामद हुई थी। बताया जा रहा है गिरफ्तार किये गये आरोपी हापुड में हर अवैध तमंचे को 3500-4000 रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजयवीर सिंह, महाराज सिंह, कमल कुमार, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, मुबारक अली, कांस्टेबल प्रवीन कुमार, रिन्कू शामिल रहे।