एसडीओ, ड्राइवर 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चंडीगढ। पंजाब सर्तकता ब्यूरो ने बुधवार होशियारपुर में तैनात माइनिंग विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) और उसके ड्राइवर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सर्तकता विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि एसडीओ सरबजीत और ड्राइवर मनी राम को रजिन्दर सिंह निवासी गाँव पुर हीरां ज़िला होशियारपुर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता प्लाटों/ निर्माणाधीन मकानों में भरत (मिट्टी) डालने के लिए मिट्टी से भरी ट्रालियों को लाने और ले जाने का काम करता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे अपना कामकाज निर्विघ्न चलता रखने के लिए 40 हजार रुपए प्रति महीना रिश्वत की माँग की है।
प्राथमिक जांच के बाद जालंधर रेंज की विजीलेंस ब्यूरो की यूनिट ने जाल बिछाया और दोनों मुलजिमों को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजीलेंस ब्यूरो थाना जालंधर में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।