ट्रेन में सफर कर रहे एसडीम गिरे धड़ाम- आईकार्ड से हुई पहचान नाक से..
प्रयागराज। ट्रेन में सफर कर रहे एसडीम धड़ाम से फर्श पर गिर गए। गिरते ही उनकी नाक से खून बहने लगा। यात्रियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीएम को ट्रेन से उतारकर कैंटोनमेंट बोर्ड के सामान्य छावनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उनकी नदालत नाजुक बनी हुई है।
राजधानी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले अरुणाचल प्रदेश के लोअर दीबंग वाली जनपद के एसडीएम 30 वर्षीय गौरव पंवार ट्रेन में सवार होकर जा रहे थे। अचानक से उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह ट्रेन के फर्श पर गिर पड़े।
राजधानी ट्रेन में सवार यात्रियों द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बिगड़ी हुई हालत में मंगलवार की देर रात तकरीबन 1:00 बजे उन्हें प्रयागराज जंक्शन पर उतारा गया, उसे समय तक वह पूरी तरह से बेसुध हो चुके थे और उनकी नाक से खून बह रहा था।
पुलिस ने एसडीएम को तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एमआईसीयू में उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। एसडीएम की पहचान उनके पास से मिले आई कार्ड से हुई है। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन कानपुर में रुकी थी, तब वह फुल शर्ट पहने हुए थे। एसडीएम के पास कोई दवा भी नहीं मिली है।