OYO होटल पर SDM का छापा- 5 युवतियों के साथ युवक भी मजे लूटते मिले
खतौली। अपने साहसिक कार्यों के चलते आम जनमानस पर अपनी छाप छोड़ने वाली एसडीएम ने पुलिस को साथ लेकर हाईवे पर संचालित किये जा रहे ओयो होटल पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से पांच युवतियों के साथ युवकों को भी पकड़ा है। एसडीएम की इस कार्यवाही से ओयो होटल के रूप में अवैध रूप से अय्याशी के अड्डे संचालित कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को उप जिला अधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ओयो होटल के रूप में संचालित किये जा रहे अय्याशी के अड्डे का भंडाफोड़ किया गया है।
पुलिस फोर्स को साथ लेकर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने शहर के बाहर से होकर गुजर रहे दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर गांव भंगेला के समीप मेरठ रोड पर खोले गए डायमंड होटल 006 पर छापामार कार्यवाही की।
पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम को आया देखकर ओयो होटल प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप पहुंच गया। पुलिस ने होटल को चारों तरफ से घेरते हुए वहां बने कमरों की जब तलाशी ली तो वहां पांच युवतियों के साथ कई युवक भी आपत्तिजनक हालातों में मजे लूटते हुए मिले हैं। पुलिस को देखकर भाग रहे युवक एवं युवतियों को दबोच लिया गया है।
एसडीएम द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब ओयो होटल के रूप में अय्याशी के अड्डे संचालित करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि शहर के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतौली थाना क्षेत्र के बाईपास से लेकर भैंसी कट तक कई होटल बने हुए हैं, जहां ओयो के नाम पर अय्याशी के अड्डे संचालित किए जाने के आरोप पब्लिक द्वारा लगाए जाते रहे हैं।
बड़े लंबे समय बाद शहर के एक ओयो होटल पर हुई छापामार कार्यवाही से अय्याशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है