एसडीएम व सीओ ने थाने पर की मीटिंग- ग्राम प्रधानों को दिये निर्देश
मुज़फ्फरनगर। आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु क्षेत्राधिकारी खतौली व उप-जिलाधिकारी खतौली द्वारा थाना खतौली पर की गयी पीस कमेटी की मीटिंग। सभी से जनपद में कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन सहयोग करने की अपील की।
गौरतलब है कि आगामी त्यौहारों को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु आज दिनांक 17.10.2023 को क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकर व उप-जिलाधिकारी खतौली द्वारा थाना खतौली पर थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि/ग्राम प्रधान, समाजसेवी, वित्तीय संस्थान स्वामी/संचालक, रामलीला आयोजक आदि के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा रामलीला आयोजकों से उनकी समस्याओं के बारे में वार्ता करते हुए निर्देशित किया गया कि पुतलों की लम्बाई मानक के अनुसार ही रखें, आग बुझाने हेतु अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें। अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों से वार्ता करते हुए सभी को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वित्तीय संस्थान संचालकों/स्वामियों को अपने संस्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कैश के आवागमन के दौरान पुलिस को सूचत करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दे गए। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें। मीटिंग के दौरान सम्बन्धित थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।