शाइस्ता पर कसा शिकंजा- 20 करीबियों पर पुलिस की निगाहें टेढ़ी
लखनऊ। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने और शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अब शाइस्ता को मदद और संरक्षण देने वाले 20 करीबी लोगों की लिस्ट बना ली है।
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद और उसका परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम सहित कई लोगों को इनकाउंटर में मार गिराया था तो वहीं पुलिस कस्टडी में तीन युवकों ने अतीक़ व उस के भाई अशरफ की भी हत्या कर दी थी।
अब पुलिस की निगाहें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर आकर गई है। शाइस्ता वर्तमान में 50 हजार की ईनामी है तथा पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पुलिस शाइस्ता पर शिकंजा कसने के लिए इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है ।
इसके साथ ही पुलिस ने उन 20 लोगों की लिस्ट भी बना ली है जिन पर शाइस्ता को संरक्षण देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से मदद करने का भी आरोप है। इस लिस्ट में सुधांशु त्रिपाठी, उर्फ बल्ली पंडित, आसिफ उर्फ मल्ली, मोहम्मद अनस, उसकी ननद आयशा नूरी, मोहम्मद नफीस, इरशाद उर्फ सोनू , अरशद, सुल्तान अली, मोहम्मद राशिद उर्फ नीलू, आवेज का अहमद, अशरफ का साला सद्दाम, कासिम, जफर अहमद खान, असाद, नूर, और मोहम्मद मुस्लिम शामिल हैं। बताया जाता है कि पुलिस अब इन पर भी शिकंजा कसने के लिए की तैयारी कर रही है।