बदमाश पर शिकंजा- ढाई लाख के इनामी बददो के दोस्त का करोड़ों का फ्लैट जब्त

बदमाश पर शिकंजा- ढाई लाख के इनामी बददो के दोस्त का करोड़ों का फ्लैट जब्त

मेरठ। पुलिस कस्टडी से फरार हुए ढाई लाख रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के नजदीकी दोस्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा उसके तकरीबन सवा करोड़ रुपए की कीमत के फ्लैट को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात के खिलाफ की गई यह कार्यवाही एसएसपी के निर्देश पर हुई है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के आदेश पर आईपीएस विवेक यादव पुलिस बल के साथ ढाई लाख रुपए के इनामी बदमाश कुख्यात बदन सिंह बद्दो के करीबी दोस्त डिपिन सूरी के दिल्ली रोड स्थित सुपरटेक पामग्रीन में स्थित फ्लैट पर पहुंची। तकरीबन सवा करोड़ रुपए की कीमत वाले फ्लैट को पुलिस ने कुर्क करते हुए आज जब्त कर लिया है। कुर्की की कार्रवाई से पहले पुलिस द्वारा विधिवत रूप से मौके पर मुनादी करवाई गई।

एसएसपी रोहित सजवान ने बताया है कि बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगियों ने अवैध जमीन पर कब्जा किया था और अवैध तरह से धन संपत्ति अर्जित की थी। पहले टीपी नगर में 200 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके बनाई गई मार्केट को बदमाश के कब्जे से मुक्त किया था। बुधवार को अब पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बददो के करीबी डिपिन सूरी के फ्लैट को कुर्क किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top