माफिया मुख्तार के रिश्तेदारों पर शिकंजा-ED खंगाल रही रिश्तेदारों के घर
प्रयागराज। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों पर भी अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नुरुल्लाह रोड और करेली स्थित मुख्तार के दो रिश्तेदारों के यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। मनी लांड्रिंग के मामले में शामिल मुख्तर के रिश्तेदारों पर उसका साथ देने का संदेह है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अभी इन दोनों रिश्तेदारों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं।
प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्तार अंसारी के दो रिश्तेदारों के घरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां पर अलमारियों को खंगालना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि छापामार कार्यवाही को अंजाम दे रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम के कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। ईडी अब इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्यवाही करने जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम को पता चला था कि माफिया मुख्तार की मुखौटा कंपनियों के मालिकों में शामिल कुछ लोग प्रयागराज के भी रहने वाले हैं। इस बात का पता चलते ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उस साले आतिफ रजा से पूछताछ की।