खनन कारोबारी पर शिकंजा-जब्त की जाएगी पूर्व MLC की संपत्तियां
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी की ओर से विधान परिषद सदस्य रहे खनन कारोबारी हाजी इकबाल के ऊपर शिकंजा कस चुकी योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार पर वार को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है।खनन कारोबारी एवं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का इंतजाम किया जा रहा है। आम जनमानस के साथ-साथ सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में खनन कारोबारी के पुत्र अलीशान की शुक्रवार को हुई गिरफ्तारी के बाद आज शनिवार को हाजी इकबाल की 107 करोड रुपए की कीमत वाली तकरीबन 125 संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्त किया जाएगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ा अभियान छेड चुकी योगी आदित्यनाथ सरकार अब पूर्व एमएलसी एवं खनन कारोबारी हाजी इकबाल उर्फ बाला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने जा रही है। जनपद सहारनपुर के साथ ही अन्य जिलों में अवैध खनन तथा जमीनों की खरीद-फरोख्त में अपना दखल रखने वाले खनन कारोबारी हाजी इकबाल पर अब फिर से बड़ी कार्रवाई का खाका तैयार कर लिया गया है। पिछले दिनों हाजी इकबाल के नौकर नसीम के नाम दर्ज उसकी तकरीबन 21 करोड की संपत्तियों को जब्त करने के बाद अब सहारनपुर जिला प्रशासन की ओर से आज शनिवार को खनन कारोबारी हाजी इकबाल की 107 करोड रुपए की तकरीबन 125 संपत्तियों को जब तक किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष मिर्जापुर के साथ आज एसपी ग्रामीण, एडीएम, एसडीएम, सीओ तथा तहसीलदार की देखरेख में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। कार्यवाही दोपहर के बाद शुरू होना बताई जा रही है।