गैंगस्टर सपा एमएलए पर शिकंजा- गाजियाबाद में 5 करोड़ की संपत्ति जब्त

गैंगस्टर सपा एमएलए पर शिकंजा- गाजियाबाद में 5 करोड़ की संपत्ति जब्त

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई बड़ी कार्रवाई के चलते एमएलए की पांच करोड रुपए मूल्य की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है।

शुक्रवार को कानपुर पुलिस द्वारा गाजियाबाद पहुंचकर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एमएलए की पांच करोड रुपए की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है। कानपुर पुलिस के मुताबिक सपा एमएलए के खिलाफ की गई कार्यवाही में जब्त संपत्ति उसने वर्ष 2015 में खरीदी थी। महाराजगंज जेल में बंद चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद पुलिस उसकी चल अचल संपत्ति को ज़ब्त करने की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

कानपुर के जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान पर अपने प्लाट पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि प्लाट पर कब्जे के लिए विधायक ने अपने गुर्गों के माध्यम से प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगवा दी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top