नशा तस्करों पर शिकंजा- लाखों की नकदी सहित कार में पकड़ा डोड़ा- भेजे जेल

नशा तस्करों पर शिकंजा- लाखों की नकदी सहित कार में पकड़ा डोड़ा- भेजे जेल

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में थाना झिंझाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से 40 किलोग्राम डोडा पाउडर, तस्करी मे प्रयुक्त हुण्डई वरना कार व मादक पदार्थ की ब्रिकी से प्राप्त नगदी रुपये 3,36,440/- रूपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे दौराने चेकिंग एक कार हुण्डई वरना रंग सफेद, 4 अभियुक्तगण को 40 किलोग्राम डोडा पोस्त व डोडा विक्रय कर कमाये 3,36440/-रू सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का नाम प्रमोद उर्फ सलीम पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बराला, थाना कैराना जनपद शामली, जयदेव उर्फ सोनू पुत्र बलवीर निवासी ग्राम सालवन, थाना असन्ध जनपद करनाल हरियाणा, सतीश उर्फ शक्ति पुत्र जयनारायण निवासी जोरासी रोड सिम्भालका, थाना सिम्भालका जनपद पानीपत हरियाणा, सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र ओम सिंह निवासी गुज्जर हेडी, थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर है।

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि आरोपी जगदेव का भाई बबली पुत्र बलबीर निवासी ग्राम सालवान थाना असद जनपद करनाल हरियाणा, जो पंजाब पुलिस द्वारा लगभग 4-5 दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया है, डोडा पोस्त उपलब्ध कराता था, जिसे हम चारो मिलकर विभिन्न होटलो पर आने जाने वाले ट्रक ड्राईवरों व व्यक्तियांे को बेचकर मुनाफा कमाते थे। बरामद रूपये हमने होटलो पर डोडा पोस्त को बेचकर कमाये थे तथा बरामद डोडा पोस्त को हम होटलांे पर सप्लाई करने के लिये ले जा रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश राजपूत, उपनिरीक्षक युनूस खान, पवन कुमार, अनूप कुमार मय पुलिस टीम व एसओजी टीम के उपनिरीक्षक विरेन्द्र कसाना शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top