SSP का शिकंजा- साइबर ठगों के चंगुल से निकालकर 50 लाख रूपये कराये वापस

SSP का शिकंजा- साइबर ठगों के चंगुल से निकालकर 50 लाख रूपये कराये वापस

बुलन्दशहर। साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से उन रूपये ऐंठने का काम कर रहे हैं। इसी बीच बुलंदशहर पुलिस ने भी साइबर ठगों के विरूद्ध मुहिम छेड़ दी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में साइबर अपराध शाखा ने पिछले साढ़े तीन माह के भीतर साइबर ठगों शिकंजा कसते हुए उनके चंगुल से निकालकर 49.93 लाख रूपये पीड़ितों के बैंक खातों में वापस लौटाये हैं। एसएसपी की प्रयास से रूपये वापस मिलने पर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है, जिसके बाद पीड़ितों ने बुलंदशहर पुलिस को धन्यवाद अदा किया।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि साइबर ठगी के एक ताजा प्रकरण में खातेदार के 1.84 लाख रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिए थे। पुलिस साइबर सेल ने 1.48 लाख रुपये पीड़ित पक्षकार के बैंक खाते में वापस करा दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि इस साल 01 जनवरी से 28 अप्रैल तक बैंकिंग फ्रॉड के शिकार हुए लोगों की करीब 49.93 लाख रुपये ठगों ने आवेदकों के बैंक खातों से निकाले थे, जिन्हें वापस पीड़ित पक्षकारों को दिलाया गया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर की साइबर क्राइम सेल के लिये यह बड़ी कामयाबी है। बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में वारदात होने के 72 घंटे में अगर इसकी सूचना पुलिस को दे दी जाती है तो पैसे वापस होने की पूरी संभावना रहती है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का लिंक मोबाइल फोन पर मिलने पर उसे क्लिक न करें।

Next Story
epmty
epmty
Top