पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर फिर शिकंजा- दोनों बेटे होंगे जिला बदर

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर फिर शिकंजा- दोनों बेटे होंगे जिला बदर

मेरठ। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उनके परिजनों के खिलाफ कार्यवाही करने में लगी पुलिस अपना शिकंजा ढीला नहीं होने दे रही है। एसएसपी की तरफ से जिलाधिकारी को तकरीबन 1 महीने पहले भेजी गई पूर्व मंत्री के बेटों की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अब पूर्व मंत्री के बेटों को जिला बदर के लिए नोटिस जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी याकूब कुरैशी के परिवार पर शिकंजा करते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा अब पूर्व मंत्री के दोनों बेटों फिरोज एवं इमरान के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही के बाद अब दोनों को जिला बदर करने की तैयारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से तकरीबन एक महीना पहले जिलाधिकारी दीपक मीणा के पास पूर्व मंत्री के दोनों बेटों की रिपोर्ट भेजी गई थी। जिला अधिकारी के दफ्तर की ओर से दी गई मंजूरी के बाद अब पूर्व मंत्री के बेटे इमरान एवं फिरोज को जिला बदर के लिए नोटिस जारी किया गया है। एडीएम सिटी ने मीट कारोबारी याकूब कुरैशी के दोनों बेटों को फिलहाल अपना पक्ष रखने का मौका दिया है।


उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज एवं इमरान के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की थी। फिलहाल मीट कारोबारी याकूब कुरैशी उत्तर प्रदेश की सोनभद्र जेल में बंद है। जिला बदर की कार्यवाही का नोटिस जारी होने के बाद अब पूर्व मंत्री के बेटे इमरान एवं फिरोज एडीएम की अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।

epmty
epmty
Top