स्क्रैप कारोबारी के बेटे ने ही दी थी बाप की हत्या की सुपारी

स्क्रैप कारोबारी के बेटे ने ही दी थी बाप की हत्या की सुपारी

मेरठ। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भगत लाइंस इलाके में दिनदहाड़े स्क्रैप कारोबारी के ऊपर चलाई गई गोलियां उसके बेटे ने ही सुपारी देकर लगवाई थी। पांच गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हुए स्क्रैप कारोबारी की हत्या की सुपारी उसके ही बेटे ने दी थी। बाप की हत्या के लिए बेटे ने 5 लाख 50 हजार रूपये में सौदा भाडे पर मर्डर करने वाले बदमाशों से किया था। हालांकि हमले में स्क्रैप कारोबारी चिकित्सीय इलाज के बाद बच गया है। पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी के बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को महानगर पुलिस की ओर से 15 अगस्त को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भगत लाइन इलाके में दिनदहाड़े स्क्रैप कारोबारी के ऊपर की गई फायरिंग के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि कारोबारी सलमान के बेटे सैफ ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही छानबीन में लगी पुलिस ने जब डीवीआर एवं सीसीटीवी के आधार पर अपनी जांच के काम को आगे बढ़ाया तो उसने काशिफ उर्फ कीड़ा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।


थाने लाकर की गई पूछताछ में काशिफ ने बताया कि मेरठ के हुमायूं नगर के रहने वाले सलमान पुत्र अब्दुल सलाम के कहने पर उसने स्क्रैप कारोबारी को गोली मारी थी। कीड़ा की जानकारी पर पुलिस ने जब हुमायूं नगर के सलमान को दबिश देकर गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में सारा राज उगाजर कर दिया। सलमान ने बताया कि खुद कारोबारी जलालुद्दीन के बेटे सैफ के कहने पर उसने काशिफ और नफीस के माध्यम से स्क्रैप कारोबारी को गोली लगवाई थी। बाद में पुलिस ने सैफ को भी पकड़ लिया है।

सैफ ने पूछताछ में इस सच को कबूल किया है। सैफ ने बताया है कि पारिवारिक विवाद की वजह से उसने अपनी पिता की हत्या के लिए साढे पांच लाख रुपए में भाडे के हत्यारों के साथ सौदा तय किया था। सुपारी किलर को उसने 3 लाख 50 हजार रूपये बतौर एडवांस दे दिए थे। बाकी बची रकम कम के बाद होना तय किया गया था। स्क्रैप कारोबारी की हत्या के प्रयास के इस मामले में प्रेम प्रसंग भी उजागर हुआ है स्क्रैप कारोबारी का लिसाड़ी गेट इलाके में रहने वाली एक महिला के पास आना-जाना था। यह बात बेटे सैफ को पसंद नहीं थी। क्योंकि कारोबारी घर की सारी कमाई महिला के सुपुर्द कर रहा था। कारोबारी अपनी बेटी की शादी भी उस महिला के बेटे के साथ करने वाला था। इसलिए बेटे सैफ ने पिता को ही रास्ते से हटाने का इरादा बना लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top