ग्राहकों के करोड़ डकारने वाला SBI मैनेजर गिरफ्तार- कारनामों से बना...
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ग्राहकों के साथ एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में बैंक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अब पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।
बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना प्रभारी सुनील कसाना ने बताया है कि वर्ष 2019 के दौरान भारतीय स्टेट बैंक शाखा ककरौली के प्रबंधक चंद्र मोहन शर्मा के खिलाफ क्षेत्रीय प्रबंधक राम अनेक सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में ककरौली पुलिस द्वारा ग्राहकों के साथ तकरीबन एक करोड़ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले चंद्र मोहन शर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही एसबीआई शाखा प्रबंधक चंद्र मोहन शर्मा फरार चल रहा था, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चंद्र मोहन शर्मा के ऊपर इनाम घोषित किया गया था। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर मुजफ्फरनगर के अग्रसेन विहार पहुंची पुलिस ने चंद्र मोहन शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के समक्ष कर पेश कर अब आरोपी को जेल भेजा जाएगा।