नए कप्तान को बदमाशों की सलामी-बंधक बनाकर लाखों की डकैती
मेरठ। हथियारों से लैस होकर पहुंचे लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने ग्रामीण और उसके परिवारजनों को शस्त्रों की नोक पर लेते हुए जमकर घर को खंगाला और घर में मिली नगदी और ज्वेलरी को समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी पोकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों के संबंध में सुराग जुटाने की कोशिश की।
बुधवार की सवेरे लगभग 3.00 बजे जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में जब ग्रामीण गहरी नींद का आनंद ले रहे थे तो उसी समय पांच हथियारबंद बदमाश गांव के वकील के घर पहुंचे। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाकर कुंडी खुलवाई और वकील के दरवाजा खोलते ही पांचों बदमाश धड़धड़ाते हुए घर में घुस गए। भीतर पहुंचे बदमाशों ने एक पल की देरी किये बगैर वकील को हथियारों के निशाने पर लेते हुए एक-एक करके घर के सभी सदस्यों को नींद से उठाकर बंधक बना लिया। सभी परिवारजनों को घर के एक कमरे में बंद करने के बाद बदमाशों ने जमकर अपना कहर बरपाया।
इस दौरान बदमाशों ने एक-एक सामान की तलाशी लेते हुए उनमें रखी मिली नगदी और गले की सोने की चैन के अलावा घर में रखे सोने व चांदी के जेवर भी लूट लिये। लगभग 1 घंटे तक बदमाशों ने पूरे घर को इत्मीनान के साथ खंगाला। बाद में समेटे गये सभी सामान को लेकर बदमाश परिवारजनों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आराम के साथ फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद सवेरे लगभग 5.00 बजे किसी तरह से बंधनमुक्त हुए वकील और परिवारजनों ने शोर शराबा करते हुए आसपास के लोगों को बुलाया।
दिन निकलते ही लूट की बडी वारदात की जानकारी पाते ही ग्रामीणों में भी दहशत पसर गई। किसी तरह दहशतजदा परिवारजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। किठौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवारजनों से पूछताछ करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। डकैती की वारदात को लेकर एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि किठौर पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।