साहस को सलामः जान जोखिम में डाल गहरे कुएं में कूदा सिपाही

साहस को सलामः जान जोखिम में डाल गहरे कुएं में कूदा सिपाही

फिरोजाबाद। अपने लिए तो सब जीते हैं, इंसान वहीं है, जो औरों के लिए जीये। ऐसा ही एक कारनामा पुलिस कर्मी ने कर दिखाया है। एक बालक की जान बचाने के लिए आरक्षी अपनी जान को जोखिम में डालकर 70 फीट गहरे कुएं में कूद गया। अदम्य साहस का परिचय देते हुए आरक्षी ने बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया।

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं।

पराया दर्द अपनाये, उसे ही इन्सान कहते हैं।

किसी शायर द्वारा कहीं उक्त पंक्तियां थाना टूंडा में तैनात आरक्षी शिवकुमार गौतम पर एकदम सटीक बैठती है। शिवकुमार गौतम ने आज जो करनामा कर दिखाया, उसकी चहुं ओर तारीफ हो रही है। हुआ यूं कि जनपद फिरोेजाबाद के थाना टूंडला में तैनात आरक्षी शिव कुमार गौतम को सूचना मिली कि गुमशुदा हुआ एक बच्चा 70 फीट गहरे कुएं में गिर गया है। मामले की जानकारी जब शिवकुमार गौतम को मिली, तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंच गया। अपनी जान को हथेली पर रखकर वह 70 फीट गहरे कुएं में बच्चे को निकालने के लिए उतर गया। आरक्षी ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 9 वर्षीय रोहित को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। उसके इस फरिश्ते वाले कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। आज के घोर कलियुग में जहां इंसान के पास वक्त ही नहीं, वहीं पुलिस कर्मी द्वारा बच्चे की जान बचाने के लिए अपने प्राणों को संकट में डालने का कार्य कोई फरिश्ता ही कर सकता है। शिवकुमार गौतम ने जिस प्रकार से बहादुरी का परिचय देते हुए बालक को बाहर निकाला, वह वास्तव में काबिले-तारीफ है।

Next Story
epmty
epmty
Top