बोले एसएसपी-अंजान लिंक शेयर ना करें -समय समय पर पासवर्ड बदलें
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने डीएवी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए साइबर अपराध से अवगत कराया और उनकी रोकथाम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अंजान लिंक कभी शेयर ना करें तथा समय-समय पर अपने अकाउंट के पासवर्ड को बदलते रहे बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन अपने सहयोगियों के साथ शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में पहुंचे और वहां छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ साइबर अपराधों से अवगत कराया और उनकी रोकथाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सबसे पहले स्कूली बच्चों व स्टाफ को साइबर अपराधों के विषय में जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव हेतु विभिन्न तरीके बताये गये। जिसमें मुख्यतः अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करने, अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड/ओटीपी/पिन/सीवीवी आदि किसी के साथ शेयर ना करने, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहने आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। यदि साइबर फॉड/अपराध होता है तो तत्काल इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 9454401617 पर दें अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सभी से अपील की गयी कि साइबर जागरुकता/साइबर सुरक्षा के तहत दी जाने वाली जानकरियों और सुझावों पर अमल करें, साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें और अपने आसपास रहने वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने एवं सुरक्षित परिवहन के लिए प्रोत्साहित किया गया। एसएसपी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें।
एसएसपी द्वारा सभी से अपील की गई कि निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाये, बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन न चलायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें, दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये, नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वंय को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह बीआरओ राजेश भारती भी उपस्थित रहे।