बोले कोतवाल आनंद- चुनाव के चक्कर में खराब ना करें भाईचारा

बोले कोतवाल आनंद- चुनाव के चक्कर में खराब ना करें भाईचारा

मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना नगर कोतवाली पुलिस की ओर से शांति समिति की बैठक का आयोजन मुजफ्फरनगर कोतवाली के सौजन्य से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के चक्कर में भाईचारा खराब ना करें।

प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जैन अतिथि भवन में आज मुजफ्फरनगर कोतवाली की ओर से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के तत्वधान में यह बताया गया कि अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखें चुनाव के चक्कर में भाईचारा खराब ना करें अफवाह पर ध्यान ना दें। शासन प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें प्रत्याशी आते हैं चले जाते हैं लेकिन प्रत्याशियों के ऊपर ना लड़े कोतवाली क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाना हम सब का कर्तव्य है और हमारा क्षेत्राधिकार भी है। प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा द्वारा विशेष तौर से समझाया गया कि किसी भी अपराधिक छवि के व्यक्ति का साथ ना दे व चुनाव का माहौल बिगड़ने ना दें यह कोतवाली क्षेत्र हमारा है इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और इसके हम जिम्मेदार नागरिक हैं।

शामली चौकी प्रभारी ललित शर्मा ने बताया कि हम चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पूर्ण प्रयास कर रहे हैं किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति किसी प्रत्याशी के साथ भीड़ इकट्ठा ना करें और जिन व्यक्तियों ने अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं किए हैं वह अपने शस्त्र जमा कर दें। वरिष्ठ उप निरीक्षक सुदेश कुमार ने चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने की कोतवाली क्षेत्र के निवासियों से अपील की है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी गौहर सिद्दीकी, आशीष शर्मा पत्रकार, बॉबी भाई सभासद, भाजपा नेत्री कविता सैनी, बोहरन लाल, सुभाष देव भारती, बृजपाल सिंह, राजकुमार सिंह, किशोरीलाल, कृष्णपाल, राजकुमार सिंह, समस्त मोहल्ले वासी इस शांति समिति की बैठक में मौजूद रहे। मोहल्ले वासियों ने मुजफ्फरनगर कोतवाली की शांति समिति की बैठक मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व इसकी अत्यधिक प्रशंसा की।



Next Story
epmty
epmty
Top