बोले डीआईजी- अपराधियों पर शिकंजा कसना पहली प्राथमिकता
सहारनपुर। शासन की ओर से तबादला कर भेजे गए नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा है कि अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
सहारनपुर के नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने शनिवार की देर रात मंडल मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा है कि अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शासन की मंशा के अनुरूप काम करते हुए सरकार की प्राथमिकताओं पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस अफसर अजय कुमार साहनी को शासन की ओर से 2 दिन पहले ही सहारनपुर का डीआईजी नियुक्त किया गया है। वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार साहनी को प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार किया जाता है। आईपीएस अजय कुमार साहनी इससे पहले पड़ोसी जनपद मेरठ, अलीगढ़ एवं जौनपुर समेत कई महत्वपूर्ण जनपदों में पुलिस के उच्च पद पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सहारनपुर परिक्षेत्र का चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कहा है कि मंडल में अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कस कर रखा जाएगा और आगामी त्यौहार एवं इलेक्शन के दौरान कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाकर रखी जाएगी।