बोले ADG प्रशांत- इन लोगों की बना ली गई है लिस्ट- नहीं डाल पाएंगे चुनाव पर असर

बोले ADG प्रशांत- इन लोगों की बना ली गई है लिस्ट- नहीं डाल पाएंगे चुनाव पर असर
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पूरी तरह तैयार है। इस सिलसिले में हर थाने में एक विशेष चुनाव रजिस्टर रखा जायेगा जिसमें चुनाव से जुड़ी गतिविधियों को दर्ज किया जायेगा।

सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि पुलिस चुनाव को लेकर तैयार है। इस बार प्रदेश के हर थाने में एक स्पेशल चुनाव रजिस्टर भी रखा जाएगा जिसमे लोग चुनाव से जुड़ी हर एक गतिविधियों को दर्ज कर पाएंगे। पहले चरण में 11 जिलों में मतदान होगा। पुलिस विभाग ने बूथों का सत्यापन कर लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों में 92 हजार 821 मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है। यह संख्या 2017 में हुये चुनाव की तुलना में 2़ 24 फीसदी अधिक है। उन्होने कहा कि जेल में रह कर चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों की लिस्ट बना ली गई है। इससे जेल में बंद अपराधी किसी भी तरह चुनाव पर असर नहीं डाल पाएंगे। अपराधियों की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी निगाह होगी। संवेदनशील 29 हजार 138 मतदेय स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी।

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में कुल 11 लाख 33 हजार 894 लाइसेंसी असलहों में तीन लाख 68 हजार 490 हथियार जमा कराए जा चुके हैं जबकि बाकी को जमा कराया जा रहा है। 30 जिलों की सीमा अन्य प्रदेशों से लगती है। चुनाव के दौरान अवैध शराब प्रयोग पर भी लगाम लगा दी है।





Next Story
epmty
epmty
Top