सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हज़ार के इनामी कुख्यात बदमाश को किया ढेर
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है और बदमाशों की की शामत आनी शुरू हो गई हैं ।
जिला सहारनपुर पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के कुशल निर्देशन में थाना मंडी और अभिसूचना विंग पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी क़ामयाबी मिली ,सयुक्त टीम ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात बदमाश आबाद पुत्र लखमीरा निवासी दतौली मुगल थाना फतेहपुर सहारनपुर को मुठभेड़ में मार गिराया।
उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया हालांकि उसके साथी मौके से फरार हो गए, सहारनपुर पुलिस सहारनपुर के सकलापुरी रोड पर चेकिंग कर रही थी उसी वक्त पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश सकलापुरी रोड पर छिपे हुए हैं सूचना मिलते ही सीओ प्रथम रजनीश कुमार उपाध्याय,थाना मंडी प्रभारी आदेश कुमार त्यागी और अभिसूचना विंग प्रभारी जर्जार हुसैन पुलिस टीम के साथ बाग में पहुंचे,वहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी बदमाशों की फायरिंग में दरोगा सुनील कुमार और सिपाही कुणाल मलिक जख्मी हो गए और सीओ प्रथम रजनीश उपाध्याय और अभिसूचना विंग प्रभारी जर्रार हुसैन की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है, सहारनपुर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश आबाद पुत्र लखमीरा निवासी दतौली मुगल थाना फतेहपुर सहारनपुर गोली लगने से घायल हो गया। अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया बदमाश आबाद पुत्र कश्मीरा निवासी दतौली मुगल थाना फतेहपुर सहारनपुर 50000 का इनामी है और पिछले 10 साल से वांटेड है इस पर 302 SC/ST एक्ट में भी वांटेड है , इस पर 12/14 मुकदमें है ।
सहारनपुर पुलिस ने मौके से 02 अवैध पिस्टल . 32 बोर मय 23 जिन्दा कारतूस , 05 खोखा कारतूस 01 तमंचा 315 बोर व 20 जिन्दा कारतूस मय 01 खोखा कार० . काले रंग की एक स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल बिना नम्बर की बरामद की गई है , जिसके सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मु0अ0सं0 92 / 2020 धारा 307 भादवि , मु0अ0सं093 / 2020 धारा 3 / 25 आर्स एक्ट व मु0अ0सं094 / 2020 धारा 414 भादवि व धारा 41 / 102 द0प्र0सं0 पंजीकृत किये गये है ।
इसके अतिरिक्त उक्त घटनाक्रम के सम्बन्ध में मजिस्ट्रेट नियुक्त कर मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने का अनुरोध जिला मजिस्ट्रेट , सहारनपुर से किया गया है । मृतक आबाद एक शातिर किस्म का अपराधी था , जो थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर के मु0अ0सं0 197 / 2011 धारा 302 भादवि व 3 ( 2 ) 5 एससी / एसटी एक्ट में वांछित / फरार चल रहा था . जिसकी गिरफ्तारी पर 50 , 000 / - रू0 का इनाम घोषित किया गया था , जिसके विरुद्ध जनपद सहारनपुर एवं जनपद देहरादून , उत्तराखण्ड के कुल डेढ दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकत हैं ।