सहारनपुर पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए किया कार्यशाला का आयोजन
सहारनपुर । जिला सहारनपुर पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के आदेशानुसार एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशन में नोडल अधिकारी नोवल कोरोना वायरस प्रेमचन्द पुलिस अधीक्षक यातायात की अध्यक्षता में पुलिस लाईन सहारनपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा गठित समस्त थाना ,यू०पी० 112 ,पुलिस लाईन , पुलिस ऑफिस / यातायात पुलिस की 25 रैपिड एक्शन टीम द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया ।
चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कोरोना वायरस से पीडित मरीज को आईसोलेशन वार्ड तक पहुुंचानें में बरती जाने वाली सावधानियों तथा इससे सम्बन्धित सम्पूर्ण किट को पहनने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर दिनेश कुमार प्रभु द्वारा समस्त रैपिड एक्शन टीम को चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर जागरूकता प्रदान करने आदि के संबंध में नोवल कोरोना वायरस 2019 से बचाव एवं संक्रमित व्यक्ति से बचाव के हेत विस्तत जानकारी दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
्
कार्यशाला में डाॅ बी एस सोढी , मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर , डॉ ओपी गुप्ता , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉ आनन्द कुमार , चिकित्साधिकारी , डब्लूएचओ , डॉ शिवांका गौड , जिला मलेरिया अधिकारी , डॉ विनोद वर्मा , चिकित्सक , पुलिस अस्पताल , विद्या सागर मिश्रा , पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण , अजय कुमार श्रीवास्तव , प्रतिसार निरीक्षक , पुलिस लाइन्स , सहारनपुर तथा जनपद के थानों , कार्यालयों पचलिस लाइन्स ,यातायात पुलिस ,रिकूट आरक्षी आदि सम्मिलित हुए।