शिकायतों के समाधान पर खरी उतरी सहारनपुर पुलिस, मिला तीसरा स्थान

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में पीड़ितों की सुनवाई कर उन्हें न्याय दिलाने में लगी पुलिस की आईजीआरएस सेल ने ऑनलाइन एवं विभिन्न पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई शिकायतों का समय से निस्तारण कराते हुए मई महीने में उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक बार फिर से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से ऑनलाइन एवं विभिन्न पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण कराने के निर्देश आईजीआरएस सेल को दिए गए हैं। एसएसपी के आदेशों के क्रम में आईजीआरएस सेल में नियुक्त आरक्षी हर्षमणि शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाकर पूरी लगन के साथ आईजीआरएस सेल में मई महीने में प्राप्त हुए मुख्यमंत्री संदर्भ के 105, जिलाधिकारी सहारनपुर के संदर्भ के पांच, संपूर्ण समाधान दिवस संदर्भ के 53, ऑनलाइन प्राप्त हुए 110 प्रार्थना पत्र, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ के 27, पीजीपोर्टल के 55 तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर संदर्भ के 731 प्रार्थना पत्रों को संबंधित क्षेत्राधिकारी, थाना व शाखा प्रभारियों को भेजकर उनका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया। इसके बाद उनकी फीडिंग समय से जनसुनवाई पोर्टल पर भी की गई।
जिसका परिणाम सुपरिणाम यह रहा कि सहारनपुर आईजीआरएस सेल को मई महीने में उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।