सहारा बने हेल्प सेंटर ने कराए 20 हजार रुपए वापस
मुजफ्फरनगर। पुलिस विभाग का साइबर हेल्प सेंटर ठगों के ऊपर कुठाराघात करते हुए लगातार लोगों के लिए सहारा बन रहा है। ग्रामीण से ठगी गई 20 हजार रुपए की समूची धनराशि पीड़ित के खाते में स्थानांतरित करा दी गई है। ग्रामीण ने इस कार्यवाही के लिए साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी का मुक्त कंठ से आभार जताया है।
बृहस्पतिवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूकड़ा निवासी मोहम्मद खालिद ने जिला मुख्यालय पर स्थित साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर उसे एक लिंक भेजा। जैसे ही उसने साइबर ठग की ओर से भेजे गए लिंक के ऊपर अपना हाथ स्पर्श किया वैसे ही उसके खाते से 20 हजार रुपए की धनराशि ठग के खाते में स्थानांतरित हो गई। ग्रामीण की शिकायत के आधार पर साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कैशफ्री को इस फ्रॉड से अवगत कराया, जिसके चलते कंपनी की ओर से की गई कार्रवाई के उपरांत पीड़ित ग्रामीण के खाते में समूची धनराशि वापस आ गई। साइबर ठग के हलक के भीतर चली गई भारी भरकम धनराशि के वापस आने पर पीड़ित ग्रामीण ने साइबर है। सेंटर पर भारी का की गई कार्यवाही के लिए आभार जताया है।