चालान और गति से बेहतर है जीवन की सुरक्षा- SSP

चालान और गति से बेहतर है जीवन की सुरक्षा- SSP

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि चालानी कार्यवाही कराकर सरकार के राजस्व में बढोत्तरी करने से बेहतर है जीवन की सुरक्षा। अपने जीवन की सुरक्षा करते हुए परिजनों के सुखद भविष्य के लिए नागरिक वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का जरूर इस्तेमाल करें। यह पुलिस की चालानी कार्यवाही से बचने के लिए नही जीवन सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। एसएसपी परिवहन विभाग के सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए उक्त उदगार व्यक्त कर रहे थे।


सोमवार को शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय पर सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सडक सुरक्षा माह को विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि सरकार द्वारा वाहन चलाने के जो नियम बनाये गये है। वह सब लोगों की सुरक्षा के लिए ही बने है। वाहन दुघर्टना में मौत से जहां व्यक्ति का जीवन असमय ही चला जाता है। वही संबंधित की मौत से परिवार पर भी गंभीर प्रभाव पडता है। वाहन चालक पुलिस की चालानी कार्यवाही से बचने के लिए नही बल्कि जागरूक होकर अपना और परिवारजनों का जीवन बचाने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें।


उन्होंने कहा कि चालान कटवाकर सरकार का राजस्व बढवाने से बेहतर जीवन सुरक्षा है। वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही अपने वाहनों को चलाये। उन्हे वाहनों की रफ्तार से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए कि घर पर उनका कोई इंतजार कर रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव ने हाथ उठवाकर उपस्थित लोगों को सडक सुरक्षा की शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव ,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह, एसडीएम अजय अम्बष्ट, एआरएम रोडवेज संदीप अग्रवाल, एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा, सीओ सिटी कुलदीप सिंह ,ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


वाहन रैली ने शहर के विभिन्न स्थानोें का भम्रण करते हुए आमजनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा ने बुके देकर स्वागत किया।




Next Story
epmty
epmty
Top