बोला बर्खास्त सिपाही- लगातार तीन मर्डर करूंगा, पुलिस में दम है तो रोक ले

बस्ती। सोशल मीडिया पर बर्खास्त सिपाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में वह खुलेआम यूपी पुलिस को चेतावनी दे रहा है। बर्खास्त सिपाही का कहना है कि वह लगातार तीन मर्डर करेगा, अगर पुलिस में दम है, तो वह इसे रोककर दिखाए। पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गोरखपुर और यूपी पुलिस को खुला चैलेंज दे रहा है। इससे पहले भी वह बस्ती के एसपी को जान से मारने की धमकी दे चुका है। दिग्विजय सिंह को पुलिस महकमे से बर्खास्त किया जा चुका है। वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि वह लगातार तीन मर्डर करेगा। एक के बाद मर्डर की चेतावनी देते हुए उसके चेहरे पर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। उसका कहना है कि यदि उसकी बातें मजाक लग रही हों, तो उसके बारे में बस्ती व गोरखपुर के एसपी से पूछ सकते हैं। बर्खास्त सिपाही साफ-साफ कह रहा है कि यूपी पुलिस प्रशासन में ताकत है, तो उसे रोककर दिखाएं। वह अपनेे नाम के साथ ही पिता का नाम और अपने गांव का नाम भी बता रहा है। इसके साथ ही वह यह भी कह रहा है कि मर्डर करने के बाद ही वह मर्डर के कारणों को स्पष्ट करेगा।