पिटाई से मौत की अफवाह-थाने पर पथराव-थानेदार का फूटा सिर
गाजीपुर। मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो जाने की अफवाह पर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर दिया। पथराव की चपेट में आकर थाना अध्यक्ष का सिर फूट गया। कई महिला और पुरुष सिपाही भी पथराव की चपेट में आने से घायल हुए हैं। सूचना पर एसपी राम बदन सिंह कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस हालातों को नियंत्रित करने के प्रयासों में लगी हुई है।
शनिवार को किन्ही अराजक तत्वों ने मरदह बाजार में हो रही रामलीला में मारपीट के दौरान हिरासत में लिए गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस घटना में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य और मंडल अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह को रामलीला में आए गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। उनके सिर में भी इस दौरान गंभीर चोटे आई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक बंटी राजभर समेत कई लोगों को शुक्रवार की रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को कस्बे में किसी ने अफवाह फैला दी कि पुलिस हिरासत में पीट-पीटकर बंटी की हत्या कर दी गई है।
इस बात को सुनते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया और गुस्से में आए ग्रामीण महिलाओं समेत थाने पर पहुंच गए और वहां पर पथराव करके बवान मचा दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग मरदह बाजार में सड़क मार्ग को जाम करके बैठ गए। ग्रामीणों द्वारा किये गये पथराव में थाना प्रभारी का सिर फूट गया है। उनके अलावा कई महिला व पुरुष सिपाहियों को भी पथराव की चपेट में आने से गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर मामले को थामने पहुंचे सीओ कासिमाबाद विजय आनंद शाही ने बताया कि पुलिस ने मारपीट के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसको लेकर एक समाज के लोग घंटों से मरदह बाजार में सडक पर जाम लगाए हुए हैं। पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक की पिटाई से मौत होने की बात सरासर गलत है। युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। किसी ने सोशल मीडिया पर इस बारे में गलत अफवाह फैला दी है। इसकी जांच की जा रही है।