पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल- तोड़ी पुलिस की गाड़ियां
गोंडा।पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी की मौत हो जाने से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया है।बिजली कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति बंद करते हुए सैकड़ों लोगों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद 2 थानों की पुलिस के बावजूद गुस्साई भीड़ ने सीओ सदर समेत पुलिस के 8 वाहनों को पथराव करके क्षतिग्रस्त कर दिया है। मौके पर मची अफरा-तफरी को काबू में करने को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए संविदा कर्मी की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाने के बाद लोगों के भीतर उबाल आ गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि संविदा कर्मी बिजली आपूर्ति को ठप करके मृतक के परिजनों एवं गांव वालों के साथ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने को सड़क पर उतर गए हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि चिकित्सक की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए संविदा कर्मी की मौत के बाद दर्ज एफआईआर की कॉपी देने के लिए पुलिसकर्मियों को थाने में किराए का जनरेटर मंगाना पड़ा है।
फिलहाल नवाबगंज कस्बा मृतक संविदा कर्मी के गम और गुस्से की आग में सुलग रहा है। लोग सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने सीओ सदर समेत पुलिस के 8 वाहनों को पथराव एवं तोड़-फोड़ करके क्षतिग्रस्त कर दिया है। बिजली विभाग के संविदा कर्मी देवनारायण उर्फ देवा की मौत के बाद उतर रहे बवाल को थामने के लिए पड़ोसी जनपद बलरामपुर के सादुल्लाह नगर एवं रेहरा आदि थाने की फोर्स को मौके पर बुलाया गया है।