युवक की मौत के बाद करणी सेना का बवाल- उपद्रव के बाद धारा 144

नई दिल्ली। भीड़ द्वारा की गई हिंसा में एक युवक की मौत हो जाने की वजह से गुस्साई करणी सेना ने गांव में बवाल काट दिया। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई और आगजनी के बाद पथराव किया गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मामले को थामने के लिए इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर मामले को शांत किया है।
सोमवार को बिहार के सारण जिले के छपरा में मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव में हुए उपद्रव के बाद हालात पूरी तरह से काबू में बने हुए है। पिछले दिनों यानी 2 फरवरी को एक युवक की भीड़ हिंसा में हुई मौत के बाद रविवार की देर शाम करणी सेना ने गांव में बवाल खड़ा कर दिया था। तोड़फोड़, आगजनी और पथराव के बाद पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी।
सोमवार को बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी इलाके में तैनात किए गए हैं। पुलिस लाइन के अलावा एकमा, मांझी, दाउदपुर और आसपास के कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है। आईटीबीपी एवं बीएसएपी की टुकड़ियां दी गांव में तैनात की गई है। मांझी थाने के एसएचओ इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए शासन द्वारा एसआईटी गठित की गई है।
उल्लेखनीय है कि 2 फरवरी को मुबारिक पुर गांव के सिधरिया टोला में तीन लोगों की भीड़ ने बुरी तरह पिटाई कर दी थी। भीड़ द्वारा की गई पिटाई का शिकार हुए अमितेश कुमार की मौत हो गई थी। जबकि राहुल एवं आलोक कुमार सिंह का अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया था। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद करणी सेना ने आंदोलन शुरू कर दिया था।