RSS पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट पर मुकदमा
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली में भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो व टिप्पणी पोस्ट करने के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आज यहां कहा कि रसड़ा कस्बे के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अजय पाण्डेय की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि नगरपालिका परिषद रसड़ा के नाम से एक वाट्सएप ग्रुप चलता है। इस ग्रुप के एडमिन आदित्य, अमित व खुर्शीद हैं।
ग्रुप के सदस्य सुनील चौरसिया ने देश में रहनेवाले एक वर्ग, जिसकी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति गहरी निष्ठा व विश्वास है, उनकी भावनाओं को आहत किया गया है। पोस्ट में एक स्वयंसेवक के फोटो के साथ पोस्ट किया गया है और लिखा है कि हमने आजादी की लड़ाई में इस लिए हिस्सा नहीं लिया क्योंकि डर के मारे हमारी गीली हो जाती थी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में सुनील चौरसिया व तीन अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा469 व 505(2)के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।