गैस एजेंसी पर 7 लाख रुपए की लूट- विरोध पर खजांची को बांधकर पीटा

गैस एजेंसी पर 7 लाख रुपए की लूट- विरोध पर खजांची को बांधकर पीटा

भोपाल। पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े इंडेन गैस एजेंसी के भीतर घुसकर तकरीबन 7 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है। लूट का विरोध किए जाने पर बदमाशों ने कैशियर के हाथ पैर बांधे और उसकी जमकर पिटाई की। कैशियर की पिटाई से अन्य कर्मियों के होश फाख्ता हो गए, जिसके बाद निरंकुश हुए बदमाश गैस एजेंसी से नगदी लूटकर आराम से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट हो जाने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने घटना के संबंध में पड़ताल कर लुटेरों की तलाश में दौड़-धूप की।

सोमवार को छिंदवाड़ा स्थित इंडेन गैस एजेंसी पर जब लोगों की आवाजाही चल रही थी और उपभोक्ता अपने गैस कनेक्शन पर सिलेंडर बुक करवाने के लिए एजेंसी पर पहुंचे थे तो उसी समय दो बदमाश एजेंसी के भीतर घुस गए और उन्होंने कैशियर अश्वनी बाल्मीकि के साथ मारपीट करने शुरू कर दे। इसके बाद बदमाशों ने कैशियर के हाथ-पांव बांधे और फिर गैस एजेंसी में मौजूद नगदी को लूट कर आराम के साथ फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश गैस एजेंसी से 7 लाख 71 हजार रुपए की नगदी दिनदहाड़े लूट कर ले गए हैं। गैस एजेंसी के भीतर लाखों रुपए की लूट की वारदात हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आला अधिकारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, उस समय गैस एजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने कैशियर को बंधन मुक्त कर लुटेरों के हुलिए आधे की जानकारी ली। अफसरों के निर्देश पर पुलिस द्वारा शहर की नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान भी चलाया गया। लेकिन उस समय तक लुटेरे अपने ठिकाने पर सुरक्षित पहुंचने में कामयाब हो चुके थे।

epmty
epmty
Top