बीजेपी कैंडिडेट की गाड़ी से 50 लाख बरामद- सबूत नहीं दिखा पाया ड्राइवर
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जींद विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे प्रत्याशी की गाड़ी से 50 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। कार में सवार ड्राइवर समेत दोनों युवक पुलिस को रुपए की बाबत कोई सबूत नहीं दे पाए हैं।
शनिवार को हरियाणा की सोनीपत पुलिस द्वारा गोहाना रोड बाईपास से चेकिंग के दौरान एक कार के भीतर से नोटों से भरा हुआ बरामद किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह एवं सिटी थाना के एएसआई बिजेंद्र द्वारा ली गई तलाशी में बैग के भीतर से 500-500 रुपए के नोटों की 20 गड़िडयां मिली है।
जींद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण मिड्डा की गाड़ी से बरामद किए गए रूपयों से संबंधित कोई सबूत बीजेपी कैंडिडेट का ड्राइवर हैप्पी और उसकी करीबी कालू उर्फ सुरेंद्र आहूजा पुलिस को नहीं दे पाया है।
हालांकि पुलिस के सामने दावा किया गया है कि बरामद किए गए 50 लाख रुपए प्लाट की रजिस्ट्री के लिए नोएडा लाये गए हैं।
उधर आशंका जताई गई है कि बरामद हुई राशि का प्रयोग चुनाव में होना था। मामले में आगे की जांच आयकर विभाग को सौंपी गई है।
फिलहाल जांच टीम द्वारा बरामद किए गए यह रुपए ट्रेजरी में जमा कर दिए गए हैं।