चलती ट्रेन से गिरी महिला की RPF जवान ने ऐसे बचाई जान

चलती ट्रेन से गिरी महिला की RPF जवान ने ऐसे बचाई जान

कोटा। रेलवे स्टेशन पर रुकने को तैयार रेलगाड़ी से उतरने की कोशिश में प्लेटफार्म पर कूदी महिला अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़ी, जैसे ही वह ट्रेन के नीचे को जाने को हुई तो उसी समय तेजी के साथ दौड़े आरपीएफ के जवान ने जमीन पर गिरी महिला को रेलगाड़ी से खींचकर दूर कर दिया और पलक झपकते ही उसकी जान बचा ली।

दरअसल कोटा रेलवे मंडल की ओर से बुधवार को 17 सेकंड का एक वीडियो जारी किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया है कि एक महिला श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस में सवार होकर 4 जुलाई को कटरा से कोटा आ रही थी। एसी 3 टियर डिब्बे में रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर रही महिला के साथ एक और अन्य महिला भी थी। सवाई माधोपुर स्टेशन पर महिला प्लेटफॉर्म के ऊपर उतरकर कुछ खाने पीने का सामान खरीदना चाह रही थी, जैसे ही रेलगाड़ी सवाई माधोपुर पहुंची और स्पीड कम होने के साथ प्लेटफार्म पर रूकने को तैयार होने लगी। इसी बीच वह महिला रेलगाड़ी के रुकने से पहले ही प्लेटफार्म के ऊपर कूद पड़ी। महिला का मुंह गलत दिशा में था जिसके चलते जैसे ही वह ट्रेन से उतरने लगी तो प्लेटफार्म पर गिर पड़ी।

महिला को जमीन पर गिरते देख प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान मुकेश कुमार को उसका जीवन संकट में पड़ा हुआ नजर आया, जिसके चलते फुर्ती दिखाते हुए आरपीएफ जवान ने जमीन पर गिरी महिला को तुरंत खींचकर रेलगाड़ी से दूर कर दिया।

कुछ देर बाद सामान्य हुई महिला को दोबारा से रेलगाड़ी में सवार कर उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top