गन पॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती- मुंह में ठूंसा कपड़ा

गन पॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती- मुंह में ठूंसा कपड़ा

मेरठ। घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाने के बाद इत्मीनान से डकैती डाली। विरोध किए जाने पर बदमाशों ने परिवार को कमरे में बंद कर रस्सी से हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बेटे की कनपटी पर बंदूक रखने के बाद बदमाशों ने सभी की बोलती बंद कर दी। परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।


जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के नगलामल गांव में रहने वाला किसान शिवम तोमर अपने 8 वर्षीय बेटे अनिल तथा पत्नी प्रियंका के साथ मकान की छत पर सो रहा था। शिवम तोमर की पत्नी ने बताया है कि शनिवार की देर रात तकरीबन 10 बदमाश उनके मकान की दीवार को फांदकर घर में घुस आए और छत के ऊपर पहुंचकर सभी को जगाया। बदमाशों ने बच्चे के सिर पर बंदूक रखने के बाद कहा कि सभी लोग चुपचाप नीचे चलो। नीचे पहुंचे परिजनों को बदमाशों ने मारपीट का एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने शिवम तोमर की पत्नी के कानों में पड़े कुंडल उतरवाकर अपने कब्जे में कर लिये और उनके मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिये।

बदमाशों ने कमरे में बंद परिजनों के हाथ पैर रस्सी से बांधे और शोर मचने की किसी भी संभावना को खत्म करने केे लिये सभी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी एवं जेवरात अपने कब्जे में किए और आराम के साथ फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से बंधन मुक्त हुए परिजनों ने पीछे के रास्ते से निकलकर शोर-शराबा करते हुए आसपास के लोगों को इस वारदात की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घटनास्थल की छानबीन की। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top