डकैती का खुलासा -5 बदमाश गिरफ्तार

डकैती का खुलासा -5 बदमाश गिरफ्तार

इटावा । उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने सहसों इलाके में पड़ी डकैती का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकाी दी। उन्होंने बताया कि सहसों थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान हनुमंतपुरा चौराहे के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा पुलिस कार्रवाई के दौरान पांच बदमाशों रवि ,सुन्दर ,रमाकान्त उर्फ टुंडे,एलानी उर्फ कृष्ण परिहार और धर्मेन्द्र उर्फ ललाह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के 10 लाख रुपये कीमत का माल (डीसीएम में लोड) चार पहिया वाहन,चार तमंचे 315 बोर और कारतूस आदि बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि 13 मई को थाना सहसों इलाके में डीसीएम में लोड माल को अज्ञात बदमाश डकैती करके ले गये था। इस संबंध में थाना सहसों पर मामला दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार सभी बदमाश इटावा जिले के ही रहने वाले हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top