रिमांड पर लिए डकैत ध्याना गुर्जर की निशानदेही पर लूट का माल बरामद
सहारनपुर। महानगर के अहमद बाग में पेंट कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह के यहां अपने साथियों की मदद से डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले डकैत ध्याना गुर्जर को रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ करते हुए माल बरामदगी के प्रयासों में लगी हुई है। पुलिस ने ध्याना गुर्जर की निशानदेही पर लूटी गई संपत्ति में शामिल पांच सफेद धातु के छल्ले, अमेरिकी डॉलर, सिंगापुर डॉलर, तथा बांग्लादेशी टका समेत कई देशों की विदेशी मुद्रा बरामद की है। पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर भारतीय मुद्रा के रूप में 40000 रूपये भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो गिलास एवं दो कटोरी भी बरामद की गई है।
महानगर के अहमद बाग में साथियों की मदद से पेंट कारोबारी के आवास पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार होते हुए मुरादाबाद कोर्ट में सरेंडर करने वाले डकैत ध्याना गुर्जर को 2 दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस लगातार माल बरामदगी के प्रयासों में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीन की 3 अप्रैल को महानगर के पेंट कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह पुत्र सरदार बलवन्त सिंह नि० अहमद बाग थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर के घर पर कुख्यात अपराधियो के गैग द्वारा डकैती की वारदात अंजाम दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 188/22 धारा 395/412/427/504/506 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के सम्बन्ध में त्वरित संज्ञान लेते हुए अनावरण हेतू पुलिस की कई टीमें गठित की गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सदर बाजार पुलिस व अपराध शाखा द्वारा दिनांक 08 अप्रैल को पुलिस मुठभेड के दौरान डकैती करने वाले अभि0गण अशोक पुत्र खेम सिंह नि0 ग्राम कथना थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल, कपिल पुत्र अमर सिंह नि0 नि0 ग्राम कथना थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल, सुमित मलिक पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम रेहटी जागीर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, 4. विकास पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा नि0 नि0 ग्राम मथना थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल, 5.योगेन्द्र पुत्र विजय सिंह नि0 ग्राम रामपुर भूड़ थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को लूटे गये माल सहित गिरफ्तार किया गया था तथा पुलिस मुठभेड मे अभि0 अशोक, कपिल, सुमित मलिक उपरोक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे। गिरोह का सरगना अभि0 ध्यान सिंह पुत्र जयराम नि0 ग्राम कथना थाना एचौड़ा कम्बोह जनपद सम्भल 08 अप्रैल को मौके से फरार होने मे सफल रहा था। अभि0 ध्यान सिह जो कि पूर्व मे काफी घटना कारित कर चुका था तथा थाना एचौडा कम्बोह जनपद सम्भल से हिस्ट्रीशीटर भी है अभि0 ध्यान सिह द्वारा पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये मा0 न्यायालय मे आत्मसमर्ण कर जिला कारागार मुरादाबाद मे निरूद्ध हुआ था। पुलिस द्वारा त्वरित पैरवी करते हुए। दिनाक 06 मई को अभि0 ध्यान सिह को बी वारण्ट पर मा0 न्याया0 सहारनपुर मे तलब कराया व जिला कारागार सहारनपुर मे निरूद्ध कराया गया था।
मुकदमा उपरोक्त मे लूटी गयी सम्पत्ति व धनराशि की बरामदगी हेतू न्यायलय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड दिनाक 14 मई समय 11.00 बजे से दिनाक 16 मई समय 11.00 बजे प्राप्त किया। अभियुक्त ध्यान सिह को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर दिनाक 15 मई को आरोपी की निशानदेही पर ग्राम कथना थाना एचौडा कम्बोह जिला सम्भल के जगल से लूटी गयी सम्पत्ति/धनराशि 02 ग्लास सफेद धातु, 02 कटोरी सफेद धातु, 5 छल्ले सफेद धातु, 01 सफेद रग मोती की माला, 12 नोट व 07 सिक्के विदेशी मुद्रा ( जिनकी भारतीय मुद्रा मे कीमत 8500/- रूपये है) तथा 40000/- रूपये नगद भारतीय मुद्रा बरामद की गयी। बरामदगी के उपरान्त आज हरेन्द्र सिह प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार सहारनपुर, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना सदर बाजार सहारनपुर, का0 1008 कपिल कुमार थाना सदर बाजार सहारनपुर, का0 विमल थाना सदर बाजार सहारनपुर, का0 अनिल थाना सदर बाजार ने आज अभियुक्त ध्यान सिह को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार सहारनपुर भेजा गया है।