बैंक में कैशियर से साढ़े आठ लाख की लूट- लुटेरा एनकाउंटर में हुआ...

गोंडा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की पंतनगर शाखा में दिनदहाड़े घुसकर महिला खजांची के गले पर दरांती रखते हुए साढ़े आठ लाख रुपए की लूट करके फरार हुए बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोंडा के सिविल लाइन इलाके में पुलिस अधीक्षक के दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े अंजाम दी गई 8 लाख 53 हजार रुपए की लूट को अंजाम देने वाला लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। शुक्रवार की देर एससीएमएम के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया है कि दिनदहाड़े बैंक कैशियर की गर्दन पर हंसिया रखकर तकरीबन साढ़े आठ लाख रुपए की लूट करके फरार हुआ आरोपी राकेश गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता फारबिसगंज नगर कोतवाली का रहने वाला है। लुटेरे के कब्जे से बैंक से लूटी गई रकम और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
एएसपी राधेश्याम राय ने बताया है कि आरोपी राकेश गुप्ता के दाएं पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।