परिजनों को बंधक बनाकर ज्वैैलर्स के घर करोडों का डाका

परिजनों को बंधक बनाकर ज्वैैलर्स के घर करोडों का डाका

मेरठ। बेखौफ होकर ज्वैलर्स के घर में घुसे लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने परिजनोें को बंधक बनाते हुए महानगर में शुक्रवार की देर रात दुस्साहसिक तरीके से लाखों का डाका डाला। बदमाशों ने इस दौरान घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान घर से करीब ढाई करोड का आधा किलो सोना और दस लाख की नकदी बदमाशों ने लूट ली। घटना नौचंदी क्षेत्र के एल ब्लाक पूल के पास विष्णु ज्वैलर्स के आवास पर हुई। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब बताई जा रही है। बदमाशों ने तीन से चार घंटे तक ज्वैलर्स के परिवारजनों को बंधक बनाए रखा। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अफसर स्घ्वजन से घटना की जानकारी ले रहे हैं।


थाना नौचंदी क्षेत्र के पूल ब्लाक में स्थित विष्णु ज्वैलर्स के परिजनों के अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इस दौरान करीब आधा दर्जन बदमाश मकान का दरवाजा तोडकर भीतर घुस गये। उन्होंने परिजनों को गन प्वांइट पर लेकर सभी को बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बेखौफ हुए इत्मीनान के साथ ज्वैलर्स की दुकान और मकान को पूरी तरह से खंगाल दिया। बदमाशों ने घर में रखे दस लाख रुपये नकद और आधा किलो सोना लूट लिया। बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होने घर में रह रहे सभी परिजनों के मोबाइल भी अपने कब्जे मे लेकर सभी को स्विच आफ कर दिया। बदमाश घर में करीब तीन घंटे तक रहकर लूटपाट करते रहे। इस दौरान किसी बाहर वाले व्यक्ति को ज्वैलर्स के मकान में बदमाशों के होने और लूटपाट की भनक तक नही लगी। जबकि लूट की वारदात के दौरान दो बार चैकीदार ज्वैलर्स के मकान के पास से सीटी बजाता हुआ निकला था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से वारदात की जानकारी ली है। पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाते हुए मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिये है। महानगर के पाॅश इलाके में हुई करोडों की डकैती की वारदात से कालौनी में बदमाशों की दहशत व्याप्त है।

Next Story
epmty
epmty
Top