लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा- धरे गये आरोपी

लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा- धरे गये आरोपी

शामली। एसपी अभिषेक की अगुवाई में थाना कांधला पुलिस द्वारा कांधला क्षेत्रांतर्गत ग्राम भनेडा एलम मार्ग पर हुई लूट की घटना का 24 घन्टे के अन्दर खुलासा करते हुए शातिर लुटेरे को मय तीन बाल अपचारियो के गिरफ्तार/हिरासत मे लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की घटना मे प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल एवं लूटी गयी 2450/- रूपये की नकदी, 02 पर्स तथा 02 आधार कार्ड बरामद किये है।

गौरतलब है कि दिनांक 07.02.2023 को वादी अमित पवांर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम भनेडा थाना कांधला जनपद शामली द्वारा उसके साथ 04 लडको द्वारा उससे 3700/- रूपये, आधार कार्ड व पैन कार्ड लूटने व दिनांक 07.02.2023 को वादी नीरज पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम एलम थाना कांधला जनपद शामली द्वारा उसके साथ उसका पर्स लूट लेने की सूचना थाना कांधला पुलिस को दी गई थी। सूचना पर तत्काल थाना कांधला पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में घटनास्थल एवं उसके आस-पास से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई। घटना के सम्बन्ध में पीडितों की तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कांधला को घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार चलाये गये चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भनेडा एलम मार्ग पर हुई लूट की घटना का 24 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर लुटेरे को मय 03 बाल अपचारियो के गिरफ्तार/हिरासत मे लेकर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से लूट की घटना मे प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल एवं लूटी गयी 2450/- रूपये की नकदी, 02 पर्स तथा 02 आधार कार्ड बरामद हुए है। अरेस्ट किये गये लूट के आरोपी का नाम अक्षय भार्गव पुत्र मुकेश वर्मा निवासी मौ0 प्रेमनगर कस्बा एलम थाना कांधला जनपद शामली है। गिरफ्तारी/हिरासत एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार कररने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक समयपाल अत्री, उपनिरीक्षक अंकुर चौधरी, जसवीर सिंह, हैड कांस्टेबल रविश हुड्डा, कांस्टेबल आदेश कुमार, अरूण कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top