बैंक मित्र से हुई लूट का खुलासा- मुठभेड़ में 4 बदमाश हुए लंगड़े

बैंक मित्र से हुई लूट का खुलासा- मुठभेड़ में 4 बदमाश हुए लंगड़े

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व बैंक मित्र के कार्यालय से दिन दहाड़े लूट को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने रविवार मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि 28 नंवबर को औरंगाबाद थानाक्षेत्र के जिताका गांव में पंजाब नेशनल बैंक के बैंक मित्र से दो लाख 51 हजार की लूट को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटीं थीं । इसी बीच औरंगाबाद थाना पुलिस और स्वाट की टीम को सुबह मडका मन्दिर नहर पुल पर चैकिंग के दौरान दो बाइकों पर चार संदिग्ध आते दिखायी दिये। पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगे। उन्हें भागता देख पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में घायल हुए चार बदमाशों रिहान, अंकुर, विकास शर्मा और उत्तम उर्फ राहुल को घायलावस्था में पकड़ा गया।

पकड़े गये बदमाशो से लूटी गई एक लाख चौदह हजार रूपये की धनराशि व अवैध तमंचा, कारतूस सहित दो चोरी की बाईकें भी बरामद की है। चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top