देवबंद में हुई लूट का खुलासा-मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार-माल बरामद

देवबंद में हुई लूट का खुलासा-मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार-माल बरामद

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना देवबंद पुलिस ने इलाके में हुई लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 48 हजार रुपए की नगदी, दो बाइक, एक मोबाइल फोन और असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को जनपद सहारनपुर की थाना देवबंद पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर एवं एसपी देहात के आदेशों के अनुपालन में संदिग्ध व्यक्तियों, वांछितो एवं वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा थाना देवबन्द के कुशल नेतृत्व में थाना देवबन्द पर पंजीकृत मु0अ0सं0-324/22 धारा 394, 307् व 66 व 327/22 धारा 394 भा.द.वि व थाना नागल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-110/22 धारा 392 भा.द.वि की घटना का सफल अनावरण करते हुये थाना देवबन्द पुलिस द्वारा अभियुक्तगण सलीम पुत्र इसरार नि0 खेड़ी खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल पता सलीम का मकान रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर, मौ0 आसिफ पुत्र मौ0 यूसूफ निवासी रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर, 3- यशपाल पुत्र राजकुमार शर्मा नि0 रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द, सहारनपुर को बाद पुलिस मुठभेड़ ग्राम कासिमपुर फाटक निकट शमशान घाट यूकेलिप्टिस के पेड़ो के पास से समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 तमंचे .315 बोर, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर, लूट का 01 मोबाईल फोन रेडमी व लूटी गयी धनराशि कुल 47,500/-रु0 व कागजात तथा 02 मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। जिनके विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु0अ0सं0-328/22 धारा 307 भा.द.वि (पु0मु0) व मु0अ0स0-329/22 धारा 420/467/468/471/465/411/413 भादवि व मु0अ0सं0- 332/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये हैं।

मुठभेड के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभाकर कैन्तुरा, प्रभारी निरीक्षक थाना देवबन्द, उप निरीक्षक सिराजुद्दीन थाना देवबन्द, उप निरीक्षक ललित तोमर थाना देवबन्द, उ0नि0 सुनील कुमार थाना देवबन्द, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना देवबन्द, है0कां0 राहुल त्यागी थाना देवबन्द, कां0 सचिन, कां0 मोहित कुमार थाना देवबन्द, कां0 अमित, कां0 जयप्रकाश थाना देवबन्द शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top