24 घंटे में लूट का पर्दाफाश- दो लुटेरे गिरफ्तार- बरामद किया लूटा हुआ माल

24 घंटे में लूट का पर्दाफाश- दो लुटेरे गिरफ्तार- बरामद किया लूटा हुआ माल

शामली। थाना थानाभवन पुलिस एवं एसओजी शामली टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरड़ फतेहपुर के जंगल में हुई लूट की घटना का 24 घण्टे की अल्प समयवधि में सफल अनावरण करते हुए लूट की घटना में शामिल 2 लुटेरे गिरफ्तार किये गये। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गयी मोटरसाईकिल, कपडों से भरा बैग व अन्य कागजात बरामद किया।

ज्ञात हो कि दिनांक 26.09.2023 को वाद रिजवान पुत्र ओसाफ निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली जो कोटा राजस्थान से फेरी का काम करके वापस आते समय ग्राम हरड़ फतेहपुर के पास 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल रजि0 नं0-यूपी 12 एस 9376 व मोटसाइकिल पर बंधे 02 बैग, जिनमें कपडे, आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी कार्ड, मोटरसाईकिल की आर0सी0 व अन्य कागजातों को छीन लेने के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर लिखित तहरीर दाखिल की गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। थाना थानाभवन पुलिस, एसओजी शामली व सर्विलांस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये।

इसी क्रम में आज दिनांक 27.09.2023 को पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना थानाभवन पुलिस व एसओजी शामली की संयुक्त कार्यवाही में थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरड़ फतेहपुर के जंगल में हुई लूट की घटना का 24 घण्टे की अल्प समयवधि में सफल अनावरण करते हुए लूट की घटना में शामिल 02 लुटेरों को लूटी गयी स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल रजि0 नम्बर यूपी 12 एस 9376, कपडो से भरा बैग व अन्य कागजात सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम देवाशीष शर्मा पुत्र बालेश्वर शर्मा निवासी ग्राम नोजल थाना थानाभवन जनपद शामली, शिवओम कपिल पुत्र वीरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मौहम्मदपुर माठन थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर है। अरेस्ट आरोपी के अन्य साथी पुनीत की तलाश हेतु टीमें लगाई गयी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना थानाभवन प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राहुल सिसौदिया एसओजी टीम, उपनिरीक्षक फतेह सिंह सर्विलांस सेल, थाना थानाभवन पर तैनात हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, भगत सिंह भाटी, कांस्टेबल मोहम्मद आबिद, एसओजी टीम में तैनात हैड कांस्टेबल नितिन त्यागी, कांस्टेबल रोहित कुमार, दीपक निर्वाण, अनुज कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top