व्यापारी के घर हुई डकैती का किया 3 दिन में खुलासा- आधा दर्जन आरोपी अरेस्ट

व्यापारी के घर हुई डकैती का किया 3 दिन में खुलासा- आधा दर्जन आरोपी अरेस्ट

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना सिम्भावली एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चीनी व्यापारी के घर तीन दिन पूर्व हुई डकैती की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से नकदी, असलहा सहित पीली धातु के कंगन बरामद किये हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिये जा रहे अभियान के तहत थाना सिम्भावली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा डकैती का खुलासा करते हुए 6 आरापियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5000 रूपये की नकदी, 2 पीली धातु के कंगन, 2 तमंचे मय 3 कारतूस, एक चाकू, घटना में प्रयुक्त एक ईको कार बरामद की है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरदीप सिंह सरदार जोगेन्द्र सिंह निवासी आरजेड-18 सैय्यद नागलोइ्र पश्चिम विहार थाना मियावली दिल्ली, रिंकू उर्म हरप्रीत पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ए-47 गुरूनानक इन्क्लेव चन्द्र विहार निलोठी इन्क्लेव थाना निहाल विहार दिल्ली, राजा पुत्र यादवेन्द्र सिंह निवासी चन्द्र विहार निलोठी गांव खसरा नंबर 50 निकट दिलेरबंदी फार्म हाऊस थाना निहाल विहार दिल्ली, संजीव ुपत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम देहरा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड, जावेद पुत्र सादिक शेख निवासी मकान नंबर 240 आजाद मार्किट कस्बा व थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर, आरिफ उर्फ डॉक्टर पुत्र रहीसुद्दीन सैफी निवासी ग्राम देहरा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड बताया है। उन्होंने बताया कि हम दिनांक 11 नवम्बर 2021 को हम घटना को करने के लिये सिम्भावली आये थे, लेकिन चिन्हित घर में प्रोग्राम होने के कारण काफी भीड थी, जिससे हम घटना को अंजाम दिये बिना वापस आ गये थे। फिर हमने मौका पाकर दिनांक 22 नवम्बर को उसी के घर में घटना कारित की।

आरोपियों ने घटना करने का तरीका बताया कि हम घटना कारित करने से लगभग 1 महीने पूर्व ईको कार से रैकी करके अच्छे मकानों को चिन्हित कर लेते हैं और फिर मौका पाकर घटना को अंजाम देेते हैं, जिस दिन घटना कोक अंजाम देना होता है तो हम अपनी ईको कार को घटना कारित करने के स्थान से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर छोड़ देते हैं और फिर वहां से हम अलग-अलग वाहनों से ऑटा व बस इत्यादि से जाते हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य राज्यों/जनपदों से जानकारी की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिम्भावली के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार एवं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मय पुलिस टीम शामिल रही।



Next Story
epmty
epmty
Top