एनकाउंटर में लुटेरों को लगी गोली- तमंचा और बाइक बरामद
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही शाहपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस के ऊपर फायरिंग करके भाग रहे बदमाश का मुकाबला कर रही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक बाइक और तमंचा बरामद किया गया है। लुटेरे ने पिछले दिनों ही एक दवा सप्लायर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।
सोमवार को एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने आज सवेरे सीओ बुढ़ाना विनय गौतम के निर्देशन में चेकिंग अभियान चला रखा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंधेडा जाने वाले रास्ते पर जब पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी तो इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आता हुआ एक संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिया जिसे हाथ देकर रुकने का इशारा किया गया।
लेकिन बाइक सवार ब्रेक लगाने के बजाय अपनी बाइक को मोड़कर वहां से फरार होने लगा। पीछे लगी पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जब पुलिस ने गोली चलाई तो बाइक पर भाग रहा बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल होकर गिर पड़ा। जमीन पर गिरते ही पुलिस ने बदमाश को घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया। एसपी देहात अतुल कुमार ने बताया है कि दबोचे गए बदमाश में से की गई पूछताछ में पता चला है कि उसने 21 नवंबर को किनौनी कट पर एक दवा सप्लायर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था और तमंचे की बट सिर में मार कर उसने दवा सप्लायर को घायल कर दिया था। बदमाश के कब्जे से बरामद हुई बाइक भी चोरी की निकली है जो सिखेडा थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान आमिर पुत्र इनाम निवासी मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।