लुटेरे ATM से लाखों रुपये लूटकर फरार

लुटेरे ATM से लाखों रुपये लूटकर फरार

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के कामां कस्बे में सुबह इंडिकेश एटीएम फ्रेंचाइजी के एटीएम को गैस कटर से काटकर अज्ञात बदमाश एटीएम में रखी लाखों रुपये की नकदी लूट ले गए।




थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित इस एटीएम को एक साल पहले भी उखाड़कर ले जाने का प्रयास बदमाश कर चुके थे, लेकिन उस समय वे सफल नही हो सके।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंबेडकर चौक स्थित इंडिकैश फ्रेंचाइजी के एटीएम में कल ही लाखों रुपए की नकदी डाली गई थी। रात आठ बजे गार्ड एटीएम के शटर पर ताला लगाकर अपने घर चला गया था। देर रात कुछ बदमाश एटीएम पर आए और ताला तोड़ कर शटर ऊपर किया। इसके बाद बदमाशों ने गैस कटर मशीन से एटीएम को काटा और सारे पैसे ले उड़े। सुबह जब स्थानीय लोगों ने शटर टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top