लुटेरा गिरफ्तार- नकदी समेत स्कूटी बरामद

लुटेरा गिरफ्तार- नकदी समेत स्कूटी बरामद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने गुड व्यापारी के मुनीम से हुई लूट में वांछित लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से स्कूटी सहित नकदी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने चैकिंग के दौरान जानसठ पुल हाईवे से गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई लूट के मुकदमे में वांछित 1 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरे के पास से 1 लाख 10 हजार रूपये, व लूटी गई स्कूटी, 1 तमंचा, 2 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार लुटेरा रवि उपरोक्त पर लूट, पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर, चोरी, रंगदारी आदि मुकदमे पंजीकृत है। लुटेरे का नाम रवि पुत्र सुरेश निवासी मौहल्ला भगवानपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

लुटेरे का गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान, उपनिरीक्षक संजय त्यागी, तपन जयंत, धर्मवरी सरगम, हैड कांस्टेबल प्रमोद, हरवेन्द्र, सोवेन्द्र सुशील, कांस्टेबल तरूण पाल व जयदीप राजीव शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top