एनकाउंटर में लुटेरा अरेस्ट - एक के पैर में लगी गोली तो दूसरा हुआ फरार

एनकाउंटर में लुटेरा अरेस्ट - एक के पैर में लगी गोली तो दूसरा हुआ फरार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश को एनकाउंटर में घायल करके गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, हथियार और बाइक बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक बबलू वर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सब इंस्पेक्टर अर्चना यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज तथा कांस्टेबल नवीन कुमार की टीम ने शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान घायल करके गिरफ्तार किया है।

बदमाशों के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब पुलिस की टीम संभलहेड़ा नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग के लिए जा रही थी, इस दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए दो व्यक्तियों को टोर्च की रोशनी से चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया।लेकिन बाइक सवार तेजी से अपनी गाड़ी को मोड़कर मौके से भागने लगे, मामला संदिग्ध होने पर पुलिस भाग रही बाइक के पीछे लग गई। पुलिस के हाथों से बचने के लिए बाइक सवारों ने अपनी गाड़ी को नहर पट्टी से कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया। आगे तीव्र मोड़ होने की वजह से बाइक असंतुलित होकर गिर गई। बाइक पर सवार दोनों बदमाश अपनी गाड़ी को वहीं पर छोड़कर खेतों में घुस गए। पुलिस ने जब खेतों में घुसे बदमाशों की घेराबंदी कर ली तो उन्होंने खुद को घिरा हुआ देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें पुलिस की टीम गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब सूक्ष्म फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।

घायल हुए बदमाश की पहचान जुनैद पुत्र जुम्मा उर्फ शकील निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, स्थाई पता ग्राम सीकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने फरार हुए बदमाश की तलाश में खेतों में कांबिंग भी की लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।पुलिस ने घायल हुए बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, स्प्लेंडर बाइक तथा लूट का मोबाइल बरामद किया है। अरेस्ट किए गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में तकरीबन डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


Next Story
epmty
epmty
Top