मौत बनकर दौड़ी रोडवेज बस ने 7 कर्मचारी रौंदे- 4 की मौके पर मौत

गौतम बुद्ध नगर। पूरी तरह से मौत बनकर दौड़ रही रोडवेज बस ने ड्यूटी समाप्त करके घर लौट रहे आधा दर्जन से भी अधिक कर्मचारियों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इस हादसे में 4 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 3 लोगों की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी जिस समय देर रात अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौट रहे थे तो नोएडा डिपो की बेकाबू स्पीड से दौड़ती हुई आई रोडवेज की बस ने हीरो मोटर के कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया।
सड़क किनारे खड़े 7 कर्मचारियों को रौंदते हुए बस आगे निकल गई, जिनमें से 4 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। रोडवेज की बस दादरी से चलकर नोएडा की तरफ जा रही थी। इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। रात के सन्नाटे में चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस को हादसे से अवगत कराया। इस दौरान ड्राइवर अपनी बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की चपेट में आए सभी कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 4 कर्मचारियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।