प्रधान प्रत्याशी की दावत में बवाल- पीट-पीटकर समर्थक की हत्या

प्रधान प्रत्याशी की दावत में बवाल- पीट-पीटकर समर्थक की हत्या

देवरिया। उत्तर प्रदेश में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में मतदाताओं को लुभाने के लिए दावतों का दौर शुरू हो चुका है। नरियांव गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के समर्थक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। गांव में उत्पन्न हुए तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।

दरअसल देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के नरियांव गांव में बुधवार की रात 40 वर्षीय गुलाब पाल पुत्र रामधारी पाल जो कारपेंटर का काम करता था, के समर्थक प्रधान पद के प्रत्याशी ने दावत का इंतजाम किया था। दावत में शामिल होने के बाद गुलाब देर रात लगभग 11.00 बजे वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में मिले कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और प्रधानी चुनाव में दूसरे पक्ष को समर्थन करने की बात कहने लगे। इसी बात को लेकर गुलाब का उन लोगों के साथ विवाद हो गया। देखते देखते दबंगों ने गुलाब पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मौके पर पहुंचे परिजन उसे तुरंत ही भागलपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गुलाब की मौत से घर में कोहराम मच गया। प्रधानी चुनाव के चलते हत्या की वारदात होने की सूचना मिलते ही महेल के थानेदार शैलेंद्र कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुलाब के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जानकारी होने पर बृहस्पतिवार की सवेरे पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने नरियांव गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की और उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। एसपी ने थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गांव में बने तनाव को देखते हुए एसपी के आदेशों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देवरिया एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने बताया कि नरियांव गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हुई है। परिजन उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं। जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश थानेदार को दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top